नेशनल हाइवे पर मार्ग दुर्घटना एक की मौत 4 घायल - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

नेशनल हाइवे पर मार्ग दुर्घटना एक की मौत 4 घायल


संतकबीरनगर  के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत  मार्ग दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को काँटे चौकी द्वारा पहुँचाया गया अस्पताल थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत काँटे चौकी अन्तर्गत नेशनल हाइवे पर बस्ती की तरफ से आ रही थी  स्पोर्ट्स कार (रजि0नं0 यू0पी0 62 बी0सी0 2533 ) जिगिना गाँव के पास ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाले में गिर गयी जिससे उसमें सवार 05 व्यक्तियों नाम पता 1- रोहित त्रिपाठी पुत्र हरसु त्रिपाठी 2-नीरज बरनवाल पुत्र रमेश बरनवाल 3- विकास सोनी पुत्र विनय सोनी 4- धीरज पुत्र छेदीलाल 5- हिमांशु पुत्र पुजारी  निवासीगण धनश्यामपुत्र थाना बदलापुर जनपद जौनपुर घायल हो गए जिन्हे तत्काल सहायता उपलब्ध कराते हुए प्रभारी चौकी काँटे उ0नि0 श्री श्याम मोहन, हे0का0 कोमल प्रसाद, हे0का0 रामरतन तिवारी, हे0का0 सुरेन्द्र सचान, का0 कन्हैयालाल पटेल, का0 राहुल द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर दुर्घटनाग्रस्त कार से निकलवाकर जरिए एम्बुलेंस व सरकारी वाहन  द्वारा अस्पताल पहुँचाया गया । इलाज के दौरान चिकित्सकों द्वारा नीरज बरनवाल पुत्र रमेश बरनवाल को मृत घोषित कर दिया गया अन्य 04 घायलों का इलाज किया जा रहा है । प्रभारी चौकी काँटे व उनकी टीम द्वारा सतर्कता एवं सूझबूझ से घटना स्थल पर समय से पहुंचकर दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुँचाकर उनकी जान बचाई गयी ।

No comments