17 नवंबर को सैलानी से निकलेगा जुलूस-ए-गौसिया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

17 नवंबर को सैलानी से निकलेगा जुलूस-ए-गौसिया


अहसन मिया करेगें क़यादत शहर की अंजुमने करेगी शिरकत
  

बरेली, उत्तर प्रदेश शेख अब्दुल क़ादिर बगदादी बड़े पीर गौस-ए-पाक की याद में ग्यारहवीं शरीफ मनाई जाती है। इस साल 17 नवंबर को ग्यारहवीं शरीफ होगी। इस मौके पर सैलानी स्थित रज़ा चौक से हर साल जुलूस-ए-गौसिया अंजुमन गौस-ओ-रज़ा टीटीएस के तत्वाधान में निकाला जाता है।अंजुमन के सदर हाजी शारिक नूरी ने बताया कि जुलूस दरगाह-ए-आला हज़रत के प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) की सरपरस्ती व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) की क़यादत में शाम 4 बजे निकलेगा। जिसमें शहर की लगभग 80 अंजुमने शिरकत करेगी। हाजी शारिक नूरी ने कहा कि जुलूस में डीजे पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी। उन्होंने जुलूस में शामिल होने वाली सभी अंजुमनों से अपील की कि कोई भी अंजुमन डीजे बुक ने करे। डीजे व गैर शरई गतिविधि वाली अंजुमनों को जुलूस में हरगिज़ शामिल नही किया जाएगा मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि जल्द ही जुलूस की तैयारियों को लेकर एक बैठक सैलानी स्थित जुलूस कैम्प कार्यालय पर बानी-ए-जुलूस हज़रत अहसन मियां की अध्यक्षता में होगी। जिसमें जुलूस निकालने की रूप रेखा तैयार की जाएगी।

No comments