अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़़, 03 अदद निर्मित, 01 अदद अर्द्धनिर्मित असलहा व असलहा बनाने के उपकरणों सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार
गोण्डा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में अवैध शस्त्र के निर्माण, बिक्री में संलिप्त अभियुक्तां के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे जिसके क्रम में थाना को0 देहात व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। रात्रि को थाना को0 देहात व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम क्षेत्र भ्रमण में रवाना होकर थाना क्षेत्र के बेलवा नोहर चौराहे के पास मौजूद थे कि जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम करनपुर, परसपुर जाने वाले मुख्य मार्ग के निकट कुछ लोग अवैध शस्त्र बनाने का कार्य कर रहे है। इस सूचना पर पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुॅचकर दबिश देकर अभियुक्त शिवसहाय पाण्डेय को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 03 अदद अवैध तमंचा 12 बोर, 01 अदद अर्द्धनिर्मित तमंचा 12 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, 02 अदद जिन्दा व 02 अदद खोखा कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये। पूछताछ के दौरान अभियुक्त शिव सहाय ने बताया कि वह अपने भौतिक एवं आर्थिक लाभ हेतु अवैध तमंचा बनाने व बिक्री करने का काम किया करता हूॅ। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना को0 देहात में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
Post a Comment