मूर्ति विसर्जन को लेकर के बेलहर पुलिस हाई अलर्ट पर
सन्त कबीर नगर दुर्गा पूजा / दशहरा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत बेलहर थाना अध्यक्ष संतोष मिश्रा के निर्देश पर क्षेत्र के SIअमर सिंह SI राम सूरत यादव द्वारा दुर्गा पूजा पंडालों का भ्रमण किया गया व आयोजकों से बातचीत कर समस्याओं को सुना गया व मूर्ति विसर्जन करने तथा सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । दुर्गा पूजा पंडाल पर इस बात का विधिवत ध्यान रखा जाए कि सार्वजनिक आवागमन बाधित न हों, लाउडस्पीकर के माध्यम से आमजनमानस को मास्क धारण करने, सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड-19 केनियमों का पालन करने हेतु जागरुक किया जाए । दुर्गा पूजा / दशहरा के मद्देनजर सांप्रदायिक भावना भड़काने वालों/ असामाजिक तत्वों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही हेतु सचेत किया गया उसी दौरान बीट प्रभारी अपने क्षेत्र शुशील यादव,सुदीप कुमार ,रबी कुमार ,सूर्य प्रकाश द्वारा तत्पश्चात मूर्ति विसर्जन स्थल पवारीहां नंदी का निरीक्षण कर विसर्जन स्थल पर की जा रही तैयारियो के दृष्टिगत भ्रमण कर कानून व्यवस्था की जानकारी ली गई उसी दौरान ग्रामीण आदि लोग मौजूद रहे
Post a Comment