विगत कई वर्षों से चले आ रहे पति पत्नी के बीच मनमुटाव को महिला रिपोर्टिंग चौकी थाना धनघटा के मध्यस्थता से हुआ समाप्त, खुशी खुशी एक साथ रहने को हुए राजी
संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी धनघटा रामप्रकाश के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे 'साथ-साथ' कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल)के क्रम में प्रभारी चौकी रिपोर्टिंग थाना धनघटा उ0नि0 श्रीमती गौरी शुक्ला के नेतृत्व में 01 मामले में लम्बे समय से चल रह रहे विवाद को सफलता पूर्वक निस्तारित करते हुए सुलह समझौता कराकर विवाद का निस्तारण कराया गया महिला रिपोर्टिंग चौकी धनघटा पर लंबे समय से पति पत्नी और ससुराली जन में चले आ रहे विवाद सरोज पुत्री रामनारायण निवासी परसा कला थाना धनघटा व कृष्ण मुरारी पुत्र सुरेश चंद निवासी छडना थाना बखिरा जनपदसंत कबीरनगर पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद था दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार रिपोर्टिंग चौकी पर बुलाकर दोनों पक्षों के मध्य व्याप्त मनमुटाव को दूर कराते हुए सुलह समझौता कराया गया । आवेदिका व उसके पति तथा अन्य ससुरालीजन के मध्य समझौता हो जाने के बाद सभी लोग खुशी खुशी एक साथ पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपने घर को रवाना हुए । इस तरह प्रभारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी थान धनघटा उ0नि0 श्रीमती गौरी शुक्ला व उनकी टीम द्वारा दोनों परिवारों को बिखरने से बचाया गया, जिसकी क्षेत्र के सम्मानित आमजनमानस द्वारा भूरि भूरि प्रसंशा की जा रही है
Post a Comment