थाना दिवस पर जिला अधिकारी दिब्या मित्तल पुलिस अधीक्षक ने सुनी जनता की समस्या - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

थाना दिवस पर जिला अधिकारी दिब्या मित्तल पुलिस अधीक्षक ने सुनी जनता की समस्या


सन्त कबीर नगर के मेहदावल तहसील के अन्तर्गत थाना बेलहर कलां थाना दिवस पर जिला अधिकारी दिब्या मित्तल पुलिस अधीक्षक डा कौस्तुभ नायब तहसीलदार योगेंद्र कुमार पांडेय ,थाना प्रभारी बेलहर कलां सन्तोष मिश्र व अन्य  कर्मचारी गण मौजूद रहे अधिकारियों ने फरियादियों की फरियाद सुनकर उनके तत्काल गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने आदेश दिया 

No comments