लखीमपुर खीरी में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के लिए जा रहे किसानों पर साजिशन पीछे से चढ़ाई गई गाड़ी- शिवमंगल सिंह
गैर राजनीतिक, देशव्यापी, देश व समाज से सभी सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने हेतु 2011 से निर्णायक भूमिका में कार्य कर रहे "ऑपरेशन-विजय" बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह {आई.पी.} ने लखीमपुर खीरी में किसानों एवं आम जनता के साथ घटी घटना को गंभीरता से लेते हुए अपनी एक जांच कमेटी गठित की थी। जिस जांच कमेटी ने लखीमपुर खीरी में घटना का वास्तविक वीडियो एवं सत्य पर आधारित कई सबूत इकट्ठे कर अपनी रिपोर्ट ऑपरेशन-विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के प्रदेश कार्यालय में सौपी।
जिसकी जानकारी देते हुए, ऑपरेशन-विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह {आई.पी.} ने कहा की लखीमपुर खीरी की घटना हादसा नहीं बल्कि किसानों से नफरत की भावना से जानबूझकर किसानों पर सिर्फ एक नहीं बल्कि कई गाड़ियां चढ़ा कर हत्या की गई, जिससे किसान एवं आम जनता उत्तेजित हुई और चार अन्य लोगों की भी हत्या कर दी गई, जो पूरे समाज को झकझोर देने वाली घटना है।
इतनी खतरनाक व भयानक घटना के बावजूद सरकार द्वारा दोषियों को बचाने का प्रयास करना बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है, जिसे "ऑपरेशन-विजय" बुराइयों के खिलाफ जंग ने बहुत ही गंभीरता से लेते हुए भविष्य में ऐसी घटना ना घटे उस पर सख्त कदम उठाने का फैसला किया है।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, आज चुनी हुई सरकारें जिस तरह से आंदोलनों एवं आम जनता के विरोध प्रदर्शनों को दबा रहे हैं वह स्वतंत्र लोकतंत्र के लिए एक बहुत बड़ा खतरा है, जिसे ऑपरेशन विजय किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा व देश के स्वतंत्र लोकतंत्र के लिए ऑपरेशन-विजय बुराइयों के खिलाफ जंग भविष्य में एक निर्णायक एवं देशव्यापी जन आंदोलन करने पर गंभीरता से विचार कर रहा है, जिसमें सभी गैर राजनीतिक संगठनों एवं राजनीतिक पार्टियों के साथ साथ समाज के सभी बुद्धिजीवियों से विचार विमर्श किया जाएगा। उसके बाद आंदोलन की घोषणा की जाएगी साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, जिस तरह से सरकार घटना को छिपाने का प्रयास कर रही है, उससे साधारण एवं सरकार के अधीन किसी भी जांच एजेंसी से दोषियों को सजा मिलना संभव नहीं है, जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच होना अति आवश्यक है। जिस पर "ऑपरेशन-विजय" बुराइयों के खिलाफ जंग संबंधित देश की महान हस्तियों के अलावा ऑपरेशन-विजय का न्यायिक प्रकोष्ठ माननीय उच्चतम न्यायालय में अपील एवं आवश्यक हस्तक्षेप करेगा।
Post a Comment