मोहर्रम , चेहल्लुम, बारह वफात जुलूस पर रोक और न्यूजीलैंड टेस्ट को छूट क्यों - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मोहर्रम , चेहल्लुम, बारह वफात जुलूस पर रोक और न्यूजीलैंड टेस्ट को छूट क्यों

योगी को अखिलेश से प्यार और मुसलमानों से नफरत क्यों? 


न्यूजीलैंड टेस्ट का करेंगे बहिष्कार


कानपुर, कानपुर प्रेस क्लब में आजाद समाज पार्टी के कानपुर संभाग प्रभारी डॉ. सुहैल चौधरी व कानपुर जिला प्रभारी साजिद हुसैन आजमी ने प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश सरकार की योगी सरकार पर मुसलमानों के साथ बदले और नफरत की राजनीति का आरोप लगाकर कहा कि करोना की आड़ में मुस्लिम समाज के त्योहारों पर पाबंदी लगाने का आरोप लगाया। मोहर्रम, चेहल्लुम और अब ईद मिलादुन्नबी पर कानपुर मैं उठने वाले जुलूस ए मोहम्मदी जोकि परेड ग्राउंड से फूलबाग तक निकल निकलता था जुलूस पर रोक लगाए जाने पर नाराजगी जाहिर किया साथ ही कहा कि योगी सरकार अखिलेश से प्यार करती है तभी सपा की विजयरथ यात्रा को परमीशन देती है जिसमें कानपुर से हमीरपुर तक जाम की स्थिति बन जाती है, और दूसरी ओर 2 किमी तक निकलने वाला जुलूस ए मोहम्मदी पर रोक लगाकर प्रशासन ने अपनी मंशा जाहिर कर दी।कानपुर संभाग प्रभारी डॉ. सुहैल चौधरी  ने कहा की पूरी दुनिया में ईद मिलादुन्नबी मनाया जाता है जिसमे सभी जाति धर्म के लोग श्रद्धा रखते है हम भारतीय मुसलमानों के साथ बहुजन समाज और हिंदू समाज के लोग भी श्रद्धांजलि अर्पित करते है और इस योगी आदित्यनाथ की सरकार ने करोना की आड़ में मोहर्रम , चेहल्लुम और अब ईद मिलादुन्नबी के जुलूस पर रोक लगा कर अपनी सोच व नियत को साफ कर दिया है 

कानपुर जिला प्रभारी साजिद हुसैन आजमी ने मांग की कि  यूपीसीए कानपुर की जनता के नाम ₹50 करोड़ जिलाधिकारी कानपुर नगर के खाते में जमा करें ताकि कल होने वाले नुकसान पर कानपुर की जनता का इलाज हो सके।  इस अवसर पर संभाग प्रभारी डॉ. सुहैल चौधरी का स्वागत एड. निर्मल कुमार उपाध्यक्ष भीम आर्मी, महेश कटियार नगर महासचिव भीम आर्मी, शैफी खान आर्य नगर विधानसभा अध्यक्ष, नौशे खान, एड. शोएब एवं एड. जितेन्द्र आदि लोग मौजूद रहे!



No comments