लोहिया के दिखाये रास्ते पर ही चलकर देश व समाज का कल्याण सम्भव अनिल यादव
=अमित सिंह यादव ने कहा कि आज भी मार्ग दर्शन कर रहे लोहिया के विचार
=सपा नेता जाकिर ने लोहिया के विचारों को कहा आज भी प्रासांगिक
बेचन यादव
लखनऊ। समाजवादियों ने पूरे प्रदेश में डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि मनाई इसी क्रम में गोमती नगर स्थित लोहिया पार्क में डॉ राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा पर सपा नेता अनिल यादव, अमित सिंह यादव, जाकिर, दिनेश यादव, सहित कई लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
समाजवादी नेता अनिल यादव ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि समाजवाद के जनक डॉ. राम मनोहर लोहिया अपने पूरे जीवन काल में मजदूरों, गरीबों, पिछड़ों और दबे कुचले लोगों की पैरवी राजनीति तौर पर करते रहे, उनका राजनीतिक व क्रांतिकारी के तौर पर पूरे भारत के बहुभाषियों का विश्वास जीतने वाले पहले जननायक थे वह क्राति के समय अंग्रेजों के खिलाफ होने चलने वाले समाजवादी आन्दोलन शिथिल हो चला था किन्तु लोहिया ने शिथिल पड़ते आन्दोलन में प्राण फूंकने का काम किया और आन्दोलन जीवित हो उठा, अब हमें उनके बताये गये रास्तों पर चलने की जरुरत है क्योंकि इसी से देश व समाज का विकास सम्भव है। वरिष्ठ समाजवादी विचारक व नेता अमित सिंह यादव ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये कहा कि आज के दौर में भी लोहिया जी के विचार आज भी उतने ही उन्नत और प्रेरणा दायक हैं जितने पहले हुआ करते उनके विचार में सभी वर्गाें व धर्माें को स्थान था और यही विचार भारत को महान बनाते हैं और विश्व में सम्मान दिलाते हैं। इन्होने अकेले ही समाजवाद को आगे बढ़ाया। एड. राजेश यादव ने भी लोहिया को श्रद्धा सुमन अर्पित किया और कहा कि लोहिया समाजवादी विचार धारा संकुचित विचार धारा नहीं है और यह भारत ही नहीं बल्कि विश्व के कई देशों तक इसका प्रभाव है। स
पाई जाक़िर ने भी मौके पर अपने विचार व्यक्त किये और कहा कि लोहिया की समाजवादी विचार धारा आज भी प्रासंगिक है और यह एक उन्नत विचार धारा है ।
Post a Comment