सड़क हादसे में उपनिरीक्षक समेत तीन पुलिसकर्मियों की मौत
अलीगढ़ सड़क हादसे में उपनिरीक्षक समेत तीन पुलिसकर्मियों की मौत,एक गम्भीर थाना इगलास से उपनिरीक्षक मनीष कुमार पीएनओ 152023940, मुख्य आरक्षी 591 सुनील कुमार, आरक्षी 186 पवन कुमार, आरक्षी 553 रामकुमार की टीम मु0अ0स0- 290/ 21 धारा 379 आईपीसी में रेनॉल्ट कार संख्या यूपी 85 बीवी 1096 से जनपद मुरैना (मध्य प्रदेश) में दबिश हेतु जा रहे थे जहां थाना क्षेत्र बाबर में डंपर से गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया जिसमें उपनिरीक्षक श्री मनीष कुमार, मुख्य आरक्षी सुनील कुमार, आरक्षी पवन कुमार की मृत्यु हो गई है। आरक्षी रामकुमार की हालत गम्भीर है ।
Post a Comment