जगदीशपुर में पुलिस हिरासत में हुई अरुण वाल्मीकि की हत्या के विरोध में पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जगदीशपुर में पुलिस हिरासत में हुई अरुण वाल्मीकि की हत्या के विरोध में पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग

कानपुर, जिला कांग्रेस कमेटी कानपुर नगर ग्राम अनुसूचित साथी विभाग के जिला अध्यक्ष सुनील बाल्मीकि के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा! जिला अध्यक्ष सुनील बाल्मीकि ने कहा कि  आगरा के कासगंज थाना जगदीशपुर में पुलिस हिरासत में हुई अरुण बाल्मीकि की हत्या के विरोध में थानेदार सहित पांच पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी करने की मांग! ज्ञापन के माध्यम से बताना चाहता हूं कि 17 अक्टूबर 2021 को थाना जगदीशपुर के मालखाने से 25 लाख रुपए की चोरी हुई जिसका इल्जाम थाने पर सफाई का कार्य कर रहे अरुण बाल्मीकि के ऊपर आरोप लगाया गया और उसको धाने पर लाकर पुलिस द्वारा बहुत ही बर्बरता के साथ मारपीट कर उसको थर्ड डिग्री के द्वारा टॉर्चर किया गया। जिसके कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई जैसा कि हमें विश्वस्त सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ की पुलिसकर्मियों के बारे में कुछ अरुण बाल्मीकि अपने परिवार को बताना चाहता था। जिसको छुपाने •के लिए गंभीर तत्वों को बता ना सके इसलिए अरुण बाल्मीकि की एसएचओ सहित पांच पुलिसकर्मियों ने दर्दनाक हत्या कर दी। या घोर निंदनीय है। कानून से किसी को खिलवाड़ करने का कोई अधिकार नहीं है। बाल्मीकि समाज आपसे यह मांग करते हैं अपराधी पुलिस कर्मियों को जल्द से जल्द सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए तथा भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना हो सके तथा सीबीआई जांच मांग करते हैं। और शोकाकुल परिवार को 1 करोड़ रुपए मुआवजा व एक स्थाई सरकारी नोकरी दी जाए ताकि वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें।प्रमुख रूप से अमित पांडेय,सुनील बाल्मीकि, धिरज ताम्बे, छोटे बाल्मीकि,मुकेश पांडेय,सानु बुंदेला आदि लोग रहे।


No comments