अवैध शराब निष्कर्षण, बिक्री के खिलाफ की गई कार्यवाही के अन्तर्गत 20 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार, - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अवैध शराब निष्कर्षण, बिक्री के खिलाफ की गई कार्यवाही के अन्तर्गत 20 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार,

सन्त कबीर नगर अवैध शराब निष्कर्षण, बिक्री के खिलाफ की गई कार्यवाही के अन्तर्गत 20 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार, भट्ठी व शराब बनाने के उपकरण बरामद सन्त कबीर पुलिस द्वारा 10-10 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब के साथ 02 अभियुक्त नाम पता धन्नू निषाद पुत्र रामसजीवन 2- सीताराम पुत्र स्व0 प्यारे निवासीगण भेड़ौरा पिकौरा टोला दक्षिण थाना बेलहरकला  जनपद संतकबीरनगर को शराब बनाने के उपकरण- एक अदद भट्ठी, एक अदद टीना, एक अदद तसला, नलकी आदि के साथ गिरफ्तार कर थाना बेलहरकला पर मु0अ0सं0 195 / 2021 धारा 60(1) / 60(2) आबकारी अधिनियम व 272 भादवि पंजीकृत किया गया बरामदगी का विवरण 1-20 लीटर अवैध कच्ची शराब, एक अदद भट्ठी, एक अदद टीना, एक अदद तसला, नलकी 

गिरफ्तारी करने वाले पुलिस बल का विवरण उ0नि0 सदरुल आलमीन, हे0का0 जयप्रकाश मिश्रा, हे0का0 राजेश प्रसाद चौरसिया, हे0का0 रविशंकर श्रीवास्तव, का0 संदीप यादव ।


No comments