बार एसोसिएशन में हुआ अधिवक्ता रवीन्द शर्मा का सम्मान - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

बार एसोसिएशन में हुआ अधिवक्ता रवीन्द शर्मा का सम्मान

कानपुर,अधिवक्ता कल्याण निधि पांच लाख कराने के संघर्ष में प्रमुख भूमिका निभाने वाले अधिवक्ता कल्याणी पं रवीन्द्र शर्मा का युवा अधिवक्ताओं द्वारा बार एसोसिएशन में भव्य स्वागत किया गया।

नव युवा अधिवक्ता मंच द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में सर्व प्रथम बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय शर्मा एवम् कनिष्ठ उपाध्यक्ष मधु कुमार यादव द्वारा पं रवींद्र शर्मा संयोजक अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति जो वर्षों से अधिवक्ता हितों के लिए संघर्षरत है का माला पहनाकर स्वागत किया  इसके उपरांत नव युवा अधिवक्ता मंच के हरिशंकर चतुर्वेदी दानिश कुरेशी भगवत प्रसाद योगेश कुमार सर्वेश त्रिपाठी फरोग आलम आनंद गौतम अनूप सचान आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर बोलते हुए मधु यादव ने कहा कि इस तरह के स्वागत समारोहो से अधिवक्ता हितों के लिए  संघर्ष करने वाले अधिवक्ताओ के मनोबल  को बढ़ावा मिलता है।रवीन्द्र शर्मा ने किए गए सम्मान के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अधिवक्ता हितों के लिए निरन्तर संघर्षरत रहने का वादा किया।
प्रमुख रूप से संजीव कपूर मो इम्तियाज विजय त्रिवेदी अंकुर गोयल जफर काशिफ सुजा आकाश शर्मा उत्कर्ष तिवारी भगवत दास  प्रशांत मिश्रा विवेक दीक्षित इमरान खान प्रदीप श्रीवास्तव अबू बक्र विजेंद्र डोडियाल राजेश कुमार के के यादव आदि रहे।


No comments