दुकान से करें खरीददारी तभी बचेंगे व्यापारी : अभिमन्यु गुप्ता
कानपुर,समाजवादी व्यापार सभा के तत्वाधान में आज खुदरा व्यापारियों व दुकानदारों के समर्थन में उन्नाव के शुक्लगांज ,पोनी रोड आदि क्षेत्रों में पदयात्रा निकालते हुए अपील करी गई की त्यौहार में ऑनलाइन खरीददारी की जगह अपने बाजारों में जाकर दुकानदारों से खरीददारी करें ताकी उनका त्यौहार भी खुशियां से भर जाए।पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता व प्रदेश कार्यकारिणीं सदस्य शुभ गुप्ता ने कहा की जीएसटी के बाद लोकडाउन,मंदी व महँगाई से छोटे व्यापारियों व दुकानदारों की कमर टूट चुकी है।आज ऑनलाइन व्यापार इन खुदरा व्यापारियों व दुकानदारों के लिए काल साबित हो रहा है।आंकड़ों के मुताबिक आज ऑनलाइन व्यापार 4000 करोड़ रुपये प्रतिदिन की कमाई भारत मे कर रहा है।किसी जमाने में ईस्ट इंडिया कंपनी नाम की विदेशी कम्पनी ने व्यापारी बनकर इस देश में घुसपैठ की थी और हमें गुलाम बना लिया था और आज अब विदेशी ऑनलाइन कम्पनियां हमारे देश के व्यापार पर कब्जा कर रही हैं और हम लोग आने वाले खतरे से अनजान कुछ रुपये की बचत के लालच में अपनी आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को दांव पर लगा रहे हैं ।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि नीति आयोग के मुताबिक 2025 तंक मोहल्ला स्तर की दुकानें खत्म हो सकती हैं। पिछले दिनों देश में लौकडाउन या बाढ़ की स्तिथि में ऑनलाइन कम्पनी नहीं बल्कि आवश्यक सामग्री के लिए स्थानीय दुकानदार ही काम आए । शुभ गुप्ता ने कहा की भविष्य के खतरे को पहचानते हुए ऑनलाइन खरीददारी बन्द करना ही विकल्प है।मौजूदा भाजपा सरकार ने तमाम विरोध के बावजूद खुदरा व्यापारियों व दुकानदारों को संरक्षण देने के लिए कोई कदम नहीं उठाए।अभिमन्यु गुप्ता,शुभ गुप्ता,अनिल सिंह,बृजेंद्र पाल,राजू पाल,शानू सैनी,उदय गौतम,जीतेंद्र सिंह,सूरज गौतम आदि थे।
Post a Comment