क्षेत्रीय अधिकारी मेहदावल थाना अध्यक्ष सन्तोष मिश्र के पीस कमेटी की बैठक सख्त निर्देश
संतकबीरनगर क्षेत्राधिकारी मेहदावल व थाना अध्यक्ष संतोष मिश्रा बेलवा सेंगर , आदि चौराहे पर निरीक्षण के दौरान बिक्री स्थल पर की जाने वाली व्यवस्थाओं आदि की जायज लिया पटाखे की दुकानें शर्तों का उल्लंघन कर न स्थापित हों साम्प्रदायिक सौहार्द कायम रखते हुए त्योहार को सकुशल संम्पन्न कराने के सम्बन्ध में si व हेड कांस्टेबल, आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए और क्षेत्रीय जनता से अपील की शान्ति वेवास्थ कायम रहे
Post a Comment