देश का पहला कोविड मेमोरियल वाल का उद्घाटन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

देश का पहला कोविड मेमोरियल वाल का उद्घाटन


कानपुर,देश का पहला कोविड मोरियल वाल का समर्पण कार्य क्रिश्चियन सीमेट्री बोर्ड द्वारा चुन्नीगंज ग्रेटयार्ड में चर्च के फार्टीश चर्च के. पादरी, व मौजूद दिवंगत आत्माओं के परिवार जनों की मौजूदगी में शोक आराधना सभा करते हुए किया गया। कोविड मेमोरियल वॉल के साथ ही एक बड़ी बॉल तैयार की गई जिसमें लोगों ने कोविङ खोए हुए अपने प्रिय जनों के लिए शब्दों द्वारा बॉल पर लिखकर अपने भावों को प्रकट किया।उन सब की यादें तो यहां रह गई पर वह एक ऐसी दुनिया में पहुंच गए हैं जहां से फिर कभी दोबारा वापस हम तक ना लौटेंगे लोगों ने कैंडल जलाकर दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि समर्पित की। कब्र के आसपास सफेद रंग के फ्लैग शांति व शोक के माहौल को प्रकट कर रहे थे।बोर्ड सचिव पादरी डायमंड यूसुफ ने बताया कि यह एक ऐतिहासिक घड़ी हमारे लिए है ऐतिहासिक इसलिए क्योंकि हमारे देश में यह कोविड- 19 पहली मेमोरियल वॉल (स्मारक) है जिसको क्रिश्चियन सीमेट्री बोर्ड द्वारा उन सभी दिवंगत आत्माओं को सम्मानित करते हुए तैयार की गई है जिन्होंने कोविड मैं अपनी जान को खोया है उन्होंने बोला हमारे लिए इस सभा में उपस्थित होना सौभाग्य की बात इसलिए है क्योंकि देश में यह पहला मौका होगा कि हम कोविड-19 खोए हुए दिवंगत आत्माओं के साथ उनके परिवार के लिए स्वास्थ्य एवं शांति की कामना करते हुए प्रार्थना सभा का आयोजन कर रहे हैं उन्होंने यह भी बताया आने वाले वर्ष में इसके आयोजन की ऐतिहासिक तिथि को रखा जाएगा कि भविष्य में हम उसी दिन पर कोविड मेमोरियल दिवस मना सके।

 उपस्थित जनों में पादरी अनिल वाली पादरी माइकल पतरस, सजीव सईलस फादर राजेश साइमन,  मनोज मकरटिस, पादरी हनी क्लॉडियस, पादरी जॉनी स्टीफन, पादरी संदीप विलियम,मोनिका विलियम,  सुशील चार्ल्स,विनीत सिंह, एजी एंथोनी, पादरी मनोज कुमार, राजू विलियम, राहुल जेम्स सुमित मेसी आदि लोग मौजूद रहे!


No comments