बच्चों और किशोरों को नशे से दूर रहना कौन सिखाएगा ..ज्योति बाबा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

बच्चों और किशोरों को नशे से दूर रहना कौन सिखाएगा ..ज्योति बाबा

कानपुर, क्रूज पार्टी में ड्रग्स के सेवन करने में गिरफ्तार आर्यन खान के बड़बोले पिता ने तो बहुत पहले एक साक्षात्कार में कहा था कि वह चाहते हैं कि उनका बेटा बड़ा होकर ड्रग्स ले लड़कियों को बताएं और वह हर काम करें जो मैंने उस उम्र में नहीं किया है जितना संगीन अपराध और सामाजिक बुराई का प्रतीक किसी भी ड्रग्स का सेवन करना और आर्थिक लाभ कमाने हेतु ड्रग्स कारोबार में शामिल होना है उससे कहीं अधिक गंभीर इस प्रकार का मानस है जबकि इस्लाम में नशा हराम है उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी नीतू शर्मा के सहयोग से नशा हटाओ बेटी बचाओ कोरोना मिटाओ पेड़ लगाओ अभियान के तहत विश्व बालिका दिवस के अवसर पर संस्था कार्यालय में आयोजित ई-संगोष्ठी शीर्षक क्या दूषित चिंतन से समाज निर्माण संभव है पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरू ज्योति बाबा ने कहीं,ज्योति बाबा ने कहां की माता-पिता की जिम्मेदारी होती है कि अपने नौनिहालों का प्रथम शिक्षक के रूप में अच्छे संस्कारों से पोषित करें ना कि उनमें दंभ के संस्कारों का बीजारोपण करें,आज जिस प्रकार से बॉलीवुड के नामचीन कलाकार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बच्चा बताकर नरमी बरते जाने की अपेक्षा कर रहे हैं जबकि वहीं दूसरी ओर 23 वर्ष के नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में गोल्ड मेडल लेकर पूरे भारतवर्ष को गौरवान्वित किया है जबकि हर सुख-सुविधा यस से भरपूर आर्यन खान ने 2 अक्टूबर गांधी जयंती वाले दिन जब पूरे देश में गांधी जी के सम्मान में नशा बंद रहता है उसी दिन बीच समुंद्र में क्रूज पार्टी में आर्यन खान द्वारा ड्रग्स की पार्टी करना उनके विकृत संस्कारी दर्शन को दिखाती है और यह भी बताती है कि उन्हें देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जिन्हें सब प्यार से राष्ट्रपिता कहते हैं उन्हीं के जन्मदिन पर ड्रग्स की पार्टी कर घिनौना व न माफी योग्य कृत्य किया है ज्योति बाबा ने कहा कि सच तो यह है कि ड्रग्स और तरह-तरह के नशे का कारोबार इन दिनों फैशन में है युवा अपने संगी साथियों से पूछते पाए जाते हैं और जो नहीं लेने को कहते हैं उन्हें पिछड़ा मान लिया जाता है जो नशा कभी मशहूर लोगों में पाया जाता था वह आज मध्यम व गरीब तबके में दिखाई पड़ रहा है इसीलिए अभी वक्त है अपने बच्चों पर उचित देखभाल करने के साथ स्वस्थ वातावरण बनाने में सभी लोग अपनी सकारात्मक भूमिका सुनिश्चित करें l अन्य प्रमुख नीतू शर्मा स्नेहा पांडे दीपक सोनकर पीयूष सिंह एडवोकेट जस्सी शुक्ला इत्यादि थे l

 


No comments