लखीमपुर खीरी में शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सपा अल्पसंख्यक समिति के प्रदेश अध्यक्ष
कानपुर, समाजवादी अल्पसंख्यक समिति के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह सलूजा के नेतत्व मे लखीमपुर खीरी किसान नरसंहार में मारे गए शहीद पत्रकार रमन कश्यप एवं शहीद किसान लवप्रीत सिंह को उनके निवास स्थान पहुंच कर दी श्रद्धांजलि एवं शोकाकुल परिवार से जताई संवेदना, अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष अमर सिंह सलूजा कहा कि ऐसी घटना इंसानियत को तार तार कर दिया अंग्रेजी हुकूमत के समय अंग्रेज हिंदुस्तानियों को कुचल देते थे ऐसा ही कुछ नजारा भाजपा सरकार की हुकूमत में चल रहा है जहां इंसान तो इंसान नहीं कीड़ा मकोड़ा समझकर गाड़ी से कुचल दे रहे हैं समाजवादी पार्टी भाजपा सरकार के मंत्री की बेटे द्वारा घटना पर घोर निंदा करती है! मुख्य रूप से बॉबी सिंह , जसपाल सिंह , कुलवंत सिंह जी, अमनदीप कोहली (करन) , आदि थे।
Post a Comment