जश्न ए ईद मीलादुन्नबी का आयोजन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जश्न ए ईद मीलादुन्नबी का आयोजन

कानपुर ,  हम सूबाई और मरकज़ी गवर्मेंट से पुरजोर मुतालबा करते हैं कि पूरे मुल्क में शराब बेचने पर पाबन्दी लगाईं जाए


ताकि शौहर बीवी का झगडा, लूट, डकैती, घूस,चोरी,लड़ाई झगडा,हिन्दू मुस्लिम फसाद,जैसे बुरे मामले की रोक थाम हो सकेगी | अशरफ़ी ने कहा कि मजहबे इस्लाम ने शराब नोशी,जुए बाज़ी को लानत और शैतानी काम करार दिया है और इस से सख्ती से दूर रहने की ताकीद की है और शराब नोशी को तमाम बुराइयों कि जड़ बताया है क्योंकि इंसान नशे की हालत में दिमागी संतुलन खो देता है जिसका नतीजा घरेलू झगड़े,बलात्कार,चोरी,बे हयाई,और एक्सीडेंट आदि की सूरत में ज़ाहिर होता है लिहाज़ा हुकूमत को चाहिए कि इस मैदान में आगे बढ़ कर शराब बेचने और पीने पर पाबन्दी लगा कर देश को नशा मुक्त देश बनायें | इस से पूर्व जलसे की शुरूआत तिलावते कुराने पाक से मौलाना मसूद रज़ा ने की | इस मौक़े पर प्रमुख रूप से हाफिज़ मो.अरशद अशरफी,मो.हनीफ़,अकील हसन,हाजी सईद,हाजी अरबी हसन,हाजी मो.आरिफ,नफीस अहमद,अय्यूब मदारी,हाजी हबीब,मौलाना मो.कासिम अशरफी,मौलाना महमूद हस्सान,कारी मो.आज़ाद अशरफी,हाफिज नदीम अख्तर,हाफिज हशमतुल्लाह, आदि उपथित थे!


No comments