7 सूत्री मांगों के समर्थन में उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ ने निकाला पैदल मार्च, डीएम को सौंपा ज्ञापन
कानपुर, तदर्थ प्रधानाचार्यों को विनियमित करने एवं हाईस्कूल स्तर के प्रधानाचार्यों का साधारण वेतनमान में ग्रेड पर 6600 तथा चयन वेतनमान में ग्रेड पे 7600 करने हेतु मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया जाएगा
तदर्थ प्रधानाचार्यों कि विभिन्न 7 सूत्रीय मांगों को लेकर पूर्व में दिए गए नोटिस में अंकित मांगों की पूर्ति के लिए संघर्ष समिति के संयोजक एवं पूर्व प्रधानाचार्य सरयू नारायण बाल विद्यालय इंटर कॉलेज में हरीशचंद्र दीक्षित की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन शिक्षक पार्क नवीन मार्केट में आयोजित किया जाएगा । धरने में तदर्थ प्रधानाचार्यों को विनियमित करने ,इंटर स्तर तक मान्यता सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों के समकक्ष ग्रेड पे 7600 रुपए दिए जाने, प्रधानाचार्य का पद पदोन्नति द्वारा भरे जाने, हाई स्कूल के प्रधानाचार्यों का साधारण वेतनमान में ग्रेड पे रुपये 6600 एवं चयन वेतनमान का ग्रेड 7600 करने, प्रधानाचार्य का पद चयन बोर्ड की परिधि से बाहर करने एवं अल्पसंख्यक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को सहायता प्राप्त विद्यालयों की भांति वेतन भुगतान किया जाये। सहित सात सूत्रीय मांगों की पूर्ति के लिए संघर्ष का निर्णय लिया गया है संघर्ष का निर्णय लिया गया है। संघर्ष के प्रथम चरण में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को आज 11 मई 2015 को धरना देकर जिलाधिकारी जी के माध्यम से ज्ञापन भेजा जाएगा धरने में लिए गए निर्णय के अनुसार माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा की जा रही चयन की दूषित प्रक्रिया एवं चयन बोर्ड के गठन में की जा रही मनमानी को रोकने के लिए आगामी 3 अक्टूबर 2021 को महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। धरने में दीक्षित के अलावा निर्मल कटियार सुबोध कटियार, संत कुमार दीक्षित, प्रमोद कुमार, संजय सिंह, मुईनुल इस्लाम, अनिल मिश्रा, राजीव शुक्ला, नूर इदरीसी ,राजीव शर्मा, अरुण शुक्ला, रतन कुमार अवस्थी, गणेश प्रसाद शुक्ला, रामदेव शुक्ला, सुरेंद्र प्रसाद मौर्य, बलवीर सिंह, महेंद्र सिंह, उर्मिला खन्ना, रीता त्रिपाठी, रश्मि अस्थाना, आदि अनेक प्रधानाचार्य एवं शिक्षक संघ के नेता शामिल होंगे!
Post a Comment