फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 22 अदद फर्जी आधारकार्ड, 02 अदद लैपटाप व 01 अदद पिन्टर बरामद, 02 अभियुक्त गिरफ्तार - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 22 अदद फर्जी आधारकार्ड, 02 अदद लैपटाप व 01 अदद पिन्टर बरामद, 02 अभियुक्त गिरफ्तार


रिपोर्ट मोहम्मद सलमान 


 गोंडा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद में फर्जीवाड़ा करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर कड़ी  कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों एवं स्वॉट सर्विलांस को दिए थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी क्राइम के निर्देशन में टीमों का गठन किया गया था। जिसमें प्रभारी निरीक्षक को0 देहात एवं स्वॉट सर्विलांस की संयुक्त टीम ने फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 22 फर्जी आधारकार्ड, 02 अदद लैपटाप व 01 अदद पिन्टर बरामद कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है थाना को0 देहात व स्वॉट/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने सुरागरसी-पतारसी कर फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह के 02 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से, 22 अदद फर्जी आधारकार्ड, 02 अदद लैपटाप व 01 अदद पिन्टर बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों ने बताया कि हम लोग अपने आर्थिक लाभ हेतु पेन्ट साफ्टवेयर के माध्यम से आधार के पुराने डाटा को मिटाकर नए फर्जी आधार कार्ड बनाते थे।


No comments