आगरा में अरुण बाल्मीकि की पुलिस कस्टडी में पीट-पीटकर हत्या करने के विरोध में कैंडल मार्च - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

आगरा में अरुण बाल्मीकि की पुलिस कस्टडी में पीट-पीटकर हत्या करने के विरोध में कैंडल मार्च


कानपुर,नया पुरवा बाल्मीकि बस्ती से आगरा में सफाई कर्मी अरुण वाल्मीकि की पुलिस कस्टडी में पीट-पीटकर हत्या करने के विरोध में सीसामऊ के विधायक हाजी इरफान सोलंकी के नेतृत्व में सैकड़ों समाजवादियों ने कैंडल मार्च 


मकराबर्टगंज, विवेक सिनेमा होते हुए चुन्नीगंज अंबेडकर  की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि देकर समाप्त किया, श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए विधायक हाजी इरफान सोलंकी ने कहा उत्तर प्रदेश में पुलिस का गुंडाराज कायम है पुलिस के द्वारा आम जनों की हत्या की जा रही है मंत्री के पुत्रों द्वारा किसानों को कुचला जा रहा है, इस सरकार में किसान नौजवान व्यापारी गरीब मजदूर दलित महिला उत्पीड़न लगातार बढ़ गया है अब समय आ गया है इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम हम सब मिलकर करेंगे और 2022 में पुनः अखिलेश यादव  को मुख्यमंत्री बनाएंगे जिससे कि उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर चले और पुनः कानून का राज कायम हो इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से-राजीव शर्मा, बन्टी सेंगर,धनी राव पैंथर सिराज हुसैन,नूरी शौकत,नीतू खुराना,अजय यादव,बन्टी बाल्मीकि, जीतू कैथल,पप्पू हसन,शाकिब मिस्बाह, शीबू,मालू गुप्ता,दीपक खोटे आदि लोग उपस्तिथि थे।

No comments