लॉक डाउन का पालन करते हुए मनाया गया चेहललम Lok
मस्वानपुर थाना कल्याणपुर के अंतर्गत हर साल की तरह इस साल भी लॉकडाउन प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शनिवार को हर साल की तरह इस साल भी ताजिया रखी गई 19 सितंबर दिन रविवार को हर साल की तरह इस साल भी मस्वानपुर गन शहीदा और सारे मस्वानपुर की ताजिया लेकर मस्वानपुर कर्बला कल्लू शाह मजार के ठीक सामने सुपुर्द ए खाक किया गया और मस्वानपुर करबला कमेटी के अध्यक्ष नफीस ठेकेदार ने बताया हर साल जो जुलूस और मेला लगता था कि शिव कुमारी मैदान में वह इस साल क्रोना काल की गाइडलाइन का पालन करते हुए नहीं लगाया गया आने वाले साल में अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जिस तरह जुलूस उठता है और मेरा लगता है इंशाअल्लाह लगाया जाएगा मौके पर मौजूद कल्लन खान वारसी, असलम वारसी, रावतपुर कर्बला अध्यक्ष सरफराज ,सौराभ खान ,वसीम उद्दीन शहीद वीर अब्दुल हमीद सोशल वेलफेयर आर्गेनाइजेशन के उपाध्यक्ष मोहम्मद कलीम राजू ,इब्राहिम, करीम, मोहम्मद शफीक बाबू ज्वेलर्स ,फजलुर रहमान,दि लोगों ने शिरकत की!
Post a Comment