जनहित में जारी सूचना गोण्डा सरयू नदी में दरार आने से लखनऊ सड़क मार्ग का रास्ता बन्द gu - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जनहित में जारी सूचना गोण्डा सरयू नदी में दरार आने से लखनऊ सड़क मार्ग का रास्ता बन्द gu

 रिपोर्ट मोहम्मद सलमान 


गोंडा सरयू नदी पुल पर दरार आने से लखनऊ मार्ग का रास्ता बंद कर दिया गया है

चौपहिया वाहनों से सड़क मार्ग से लखनऊ जाने वाले बहराइच होकर जाएं सरयू नदी पर बने पुल में दरार से वाहनों का रास्ता बंद किया गया।कर्नलगंज के कटरा घाट पुल में दरार गोंडा लखनऊ रोड पर है पड़ता है कटरा पुल।पुल में दरार से राजधानी का रास्ता बंदहै।चार पहिया वाहनों का आवागमन रुक गया है।प्रशासन ने बड़े वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया है।कटरा घाट पुल की निगरानी पुलिस कर रही है तो वहीं मौके पर पहुंच रहे पीडब्ल्यूडी के लोग एसडीएम ने 2 रूटों पर डाइवर्ट किया यातायात एक रूट नारायणपुर से होकर जरवल रोड तो दूसरा रुट अयोध्या से होकर लखनऊ गोंडा से लखनऊ की दूरी 50 किमी तक बढ़ी बलरामपुर,सिद्धार्थनगर जनपद के लोगों की भी मुसीबतें बढ़ी हैं।बलरामपुर की तरफ से जाने वाले सफरी लोग बहराइच होकर जाएं

No comments