शायर और कवि समाज का आईना होता है- सौहार्द शिरोमणि डॉ. सौरभ पाण्डेय Gorakhpur - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

शायर और कवि समाज का आईना होता है- सौहार्द शिरोमणि डॉ. सौरभ पाण्डेय Gorakhpur

 गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।


गोरखपुर लिटरेरी सोसायटी एवं सनराइज कोचिंग सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में एक काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह (एक शाम पं


डित भूषण त्यागी के नाम)का आयोजन एसएस ऐकडमी गैस गोदाम गली गोरखपुर में आयोजित किया गया।आनरेरी प्रोफेसर डॉक्टर सौरभपाण्डेय, पंडित भूषण त्यागी, डॉक्टर एहसान अहमद,जलाल सिद्दीकी, डॉ विनय श्रीवास्तव, मेराज आलम (पूर्व सैनिक) एवं कनक हरि अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

एकता उपाध्याय के सरस्वती वंदना पढ़ने के साथ काव्य पाठ का शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पांडेय ने कहा शायर और कवि समाज का आईना होता है और वह समाज मैं घटने वाली घटनाओं पर अपनी पैनी नजर रखता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर एहसान अहमद ने कहा कि शायर और कवि समाज को अलग नजरिए से देखते है और अपनी रचना से कोई ना कोई संदेश समाज को देता हैं। विशेष आमंत्रित अतिथि पंडित भूषण त्यागी ने कहा कि बाबा गुरु गोरक्षनाथ की धरती पर मुझे जितना सम्मान मिला मैं उसके लिए आयोजकों का आभार व्यक्त करता हूं। अति विशिष्ट अतिथि जलाल सिद्दीकी ने कहा कि कवि सम्मेलन और मुशायरे में तहजीबो और जवानों का संगम होता हैं।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए मिन्नत गोरखपुरी ने जैसे ही पढ़ा_

हमारे शहर में हाय हेलो का कल्चर है,

तुम्हारे गांव में अब राम-राम है कि नहीं।।

पंडित भूषण त्यागी ने पढ़ा_

एक हंगामा सुबह से शाम तक होता रहा।

और चादर तान मेरा  रहनुमा  सोता रहा।।

तनवीर जलालपुरी ने पढ़ा_

एक शायर ग़ज़ल के पहलू में,

रात की रात काट देता है।।

दिव्या मालवीय ने पढ़ा_

 समझ लेती यह दुनियाअगर,

राधा-कृष्ण को तो राधा कृष्ण का मिलाप हो जाता।।

सुम्बुल हाशमी ने पढ़ा_

मैं तेरी ज़ातसे उम्मीद बहोत रखता हूं,

रास्ता सीधा चला मुझको चलाने वाले।।

डॉक्टर एहसान अहमद ने पढ़ा_

कल फुर्सत ना मिले तो क्या करोगे,

इतनी मोहब्बत ना मिले तो क्या करोगे।।

साथ ही साथ माधुरी दिवेदी मधु, प्रेमलता रसबिंदु आदि ने भी काव्य पाठ किया।

कार्यक्रम संयोजक मोहम्मद आकिब अंसारी ने कहा कि हम लोग निरंतर इस तरीके के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैं। अंत में कार्यक्रम के आयोजक हाजी जलालुद्दीन कादरी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर कनक हरि अग्रवाल,राकेश श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, मेराज आलम पूर्व सैनिक, सुधीर कुमार झा, आशीष रुंगटा आदि को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मकसूद अली, सरदार जसपाल सिंह , सैयद इरशाद अहमद, सेराज अहमद कुरैशी, गौतम पाण्डेय,नीरज बाबा,अयान खान, शफीक अहमद,गौतम पाण्डेय, नीरज बाबा , मोहम्मद फुरकान अंसारी, मोहम्मद यासिर शाह, मौजूद रहे।




No comments