राज्यमंत्री बनने के बाद पल्टूराम के प्रथम जनपद आगमन पर भाजपाईयों व स्थानीय जनता द्वारा किया गया भव्य स्वागत Bl
रिपोर्ट मोहम्मद सलमान
बलरामपुर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में बलरामपुर सदर विधानसभा के लोकप्रिय जनप्रिय विधायक पलटू राम को राज्य मंत्री बनाए जाने के बाद से ही भाजपा खेमे में खुशियों की बहार छा गई । राज्य मंत्री बनने के बाद सदर विधायक पल्टूराम का मंगलवार को जनपद में प्रथम आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय लोगों द्वारा जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया । क्षेत्रीय जनता तथा भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर राज्य मंत्री ने तहे दिल से जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं बलरामपुर के विकास के लिए पूर्व की तरह सतत प्रयास करता रहूंगा । उन्होंने कहा कि अभी तक विधायक की हैसियत से जिले के विकास के लिए प्रयासरत था और अब राज्य मंत्री होने के नाते प्रयास और तेज गति से आगे बढ़ेगा । उन्होंने कहा कि जिले में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, आईटीआई कॉलेज के साथ-साथ बाईपास मार्ग पर आरोही रेलवे ब्रिज सहित तमाम विकास कार्यों को तेजी गति से आगे बढ़ाने का कार्य जारी रहेगा ।भाजपा कार्यालय अटल भवन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उत्तर प्रदेश शासन में नवनियुक्त होमगार्ड, प्रांतीय रक्षक दल, नागरिक सुरक्षा तथा सैनिक कल्याण राज्य मंत्री पलटू राम ने विधानसभा बलरामपुर सदर के निवासियों तथा जनपद बलरामपुर वासियों का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि विधायक की तरह ही मंत्री बनने के बाद भी क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बनाए रखेंगे । लोगों के हर सुख दुख में भागीदार बनेंगे तथा क्षेत्र के विकास को गति प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास जारी रखेंगे । राज्य मंत्री का जिले की सीमा कुआनो जंगल से स्वागत का क्रम प्रारंभ हुआ जो तुलसीपुर देवी पाटन मंदिर तक मां पाटेश्वरी के दर्शन तक जारी रहा । राज मंत्री ने जिला मुख्यालय पहुंचते ही चंद्रशेखर आजाद पार्क में चंद शेखर आजाद की मूर्ति पर माल्यार्पण किया । वीर विनय चौराहे पर स्थापित शहीद वीर विनय कायस्था के मूर्ति पर माल्यार्पण किया । अंबेडकर तिराहे पर स्थापित डा0 भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया । इसी बीच हनुमानगढ़ी मंदिर पर जाकर राम जानकी तथा हनुमान जी का दर्शन कर पुण्य अर्जित किया । भाजपा कार्यालय अटल भवन में कार्यकर्ताओं के साथ औपचारिक मुलाकात के उपरांत राज्यमंत्री देवीपाटन मंदिर पर पहुंचकर मां पाटेश्वरी के दर्शन पूजन करके आशीर्वाद प्राप्त किया । जिला मुख्यालय से तुलसीपुर के बीच दर्जनों स्थानों पर कार्यकर्ताओं तथा क्षेत्रीय लोगों द्वारा राज्यमंत्री का जगह-जगह स्वागत किया गया । प्रेस वार्ता के दौरान विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश सिंह, चंद्रप्रकाश सिंह गुड्डू, सरदार परमजीत सिंह, मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,पूर्व चेयरमैन कुसुम चौहान,डॉक्टर अजय सिंह पिंकू जिला महामंत्री वरुण सिंह मोनू,संजय मिश्रा,सह मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय,अनूप गुप्ता व रवि मिश्रा सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
Post a Comment