द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत वाहन चालकों परिचालकों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया गया आयोजन skn
संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी यातायात अंशुमान मिश्रा पर्यवेक्षण
तक चलाए जा रहे “द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह” के दृष्टिगत को यातायात नियमों के जागरूकता के क्रम में एआरटीओ आंजनेय सिंह व प्रभारी निरीक्षक यातायात बृजेश यादव द्वारा संयुक्तरुप से मेंहादवल बाईपास चौराहे पर परिवहन निगम, प्राइवेट बस, जीप, टेम्पों के चालकों / परिचालकों के निःशुल्क (आँख, कान, बीपी, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण) स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें चिकित्सक डॉ0 के0पी0 सिंह (कृष्णपाल सिंह व अन्य चिकित्सकों की टीम द्वारा वाहन चालकों / परिचालकों आदि का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उचित स्वास्थ्य सलाह दी गयी तथा दवाओं का वितरण किया गया । इस मौके पर यातायात पुलिस के पुलिसकर्मी, होमगार्ड के जवान व अन्य व्यक्ति मौजूद रहे ।
Post a Comment