बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ उनवान से मौलाना मो.हाशिम अशरफी का शानदार खिताब Bat - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ उनवान से मौलाना मो.हाशिम अशरफी का शानदार खिताब Bat


कानपुर , बेटी अल्लाह की रहमत है बेटी की अच्छी तरबियत करने वाला जन्नत में जायेगा जिस घर में बेटी पैदा होती है उस घर में रहमत की बारिश होती है बेटी की पैदाइश के वक़्त फ़रिश्ते पूरे घर वालों को दुआएं देते हैं उक्त विचार ऑल इंडिया गरीब नवाज़ काउंसिल के तत्वाधान में आयोजित अहमद नगर के.डी.ए कालोनी में मीलादुन नबी के जलसे को संबोधित करते हुए काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मो.हाशिम अशरफ़ी इमाम ईदगाह गद्दियाना ने किया मौलाना अशरफ़ी ने  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के उन्वान से शानदार खिताब करते हुए कहा इस्लाम में बेटियों की अच्छी तालीम दिलाने उनकी अच्छी तरबियत करने की बड़ी ताकीद आई है पैगम्बरे इस्लाम ने बेटियों की अच्छी तरबियत करने वालों के लिए जन्नत को वाजिब कर दिया है मौलना अशरफी ने बेटियों की पैदाइश पर दुखी होने को  दौरे जाहिलियत का ज़ालिमाना अमल कहा है उन्होंने कहा कि बच्चियों को अच्छी तालीम दें अच्छे तौर तरीके सिखाएं ! जलसे में प्रमुख रूप से कारी कलीम नूरी,कारी नौशाद अजहरी,मौलाना शाफे आलम,कारी मो.अली अशरफी,हाफिज बहारुद्दीन अशरफी,हाफिज अजीज़ुल्लाह बरकाती,मौलाना नूर मो.,मौलाना ज़ाहिर अहमद,मौलना अजमेरुद्दीन हाफिज मिन्हाजुद्दीन कादरी, अशरफ़ी,मौलाना हस्सान महमूद अख्तर,मौलाना परवेज़ अलीमी,मो.अम्मार अशरफ आदि उपस्थित थे!

No comments