20 सितम्बर को आयोजित होगी काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह Celebration - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

20 सितम्बर को आयोजित होगी काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह Celebration

गोरखपुर लिटरेरी सोसायटी एवं सनराइज कोचिंग सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में 20 सितम्बर समर-दोपहर 2:00 बजे, स्थान- एस एस ऐकडमी गैस गोदाम गली, एचडी मॉल के सामने गोलघर, गोरखपुर को काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह  का आयोजन किया जाएगा। हिंदी मंचों के सुप्रसिद्ध कवि भूषण त्यागी के सम्मान में इस काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है इस बात की जानकारी कार्यक्रम आयोजक हाजी जलालुद्दीन कादरी ने दी।का


र्यक्रम की अध्यक्षता धराधाम प्रमुख सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पांडेय करेंगे। जबकि संचालन शहर के सुप्रसिद्ध संचालक व शायर मिन्नत गोरखपुरी करेंगे मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर एहसान अहमद अति विशिष्ट अतिथि के रुप में जलाल सिद्दीकी एवं विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में पंडित भूषण त्यागी उपस्थित होंगे।साथ ही साथ तनवीर जलालपुरी,सुम्बुल हाशमी, एकता उपाध्याय, माधुरी दिवेदी मधु, प्रेमलता रसबिन्दु, दिव्य मालवीय, आदि अपना काव्य पाठ करेंगे। यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक मोहम्मद आकिब ने दी।

No comments