क्षेत्राधिकारी मेंहदावल द्वारा थाना बेलहरकला का किया गया आकस्मिक निरीक्षण, सम्बन्धित को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
डा बेचन प्रसाद यादव
संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी मेंहदावल श्री सर्व दवन सिंह द्वारा आगामी त्यौहार ईद उल फितर, चैत्र नवरात्रि को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत थाना बेलहरकला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । इस दौरान थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों अपराध रजिस्टर, आगन्तुक रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया गया तथा उक्त अभिलेखों को अद्यावधिक करने एवं उचित रख रखाव हेतु निर्देशित किया गया ।
जनसुनवाई रजिस्टर का अवलोकन करते हुए शिकायती प्रार्थना पत्रों का शत-प्रतिशत अंकन करने तथा समस्या का निस्तारण करते हुए शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के संबंध में फरियादियों से निरन्तर फीडबैक प्राप्त कर रजिस्टर में अद्यावधिक करने हेतु निर्देशित किया गया । तत्पश्चात थाना परिसर, भोजनालय, मालखाना, शस्त्रागार, महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण किया गया । थाना परिसर को साफ रखने, मेन्यू के अनुसार पोषण युक्त भोजन तैयार करने, शस्त्रागार में शस्त्रों को नियमित सफाई करने, निष्प्रोज्य दंगा नियंत्रण उपकरणों को बदलकर नया प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया । महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए महिला पुलिसकर्मियों को महिला फरियादियों की समस्या को सहानुभूतिपूर्वक सुनकर उनकी समस्याओं को सुनकर त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने हेतु दिशा निर्देश दिये गये ।
Post a Comment