76 वां गणतंत्र दिव ग्राम न्यायालय मेहदावल में ग्राम न्यायालय के न्यायाधीश प्रभात कुमार दूबे ने झंडारोहण किया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

76 वां गणतंत्र दिव ग्राम न्यायालय मेहदावल में ग्राम न्यायालय के न्यायाधीश प्रभात कुमार दूबे ने झंडारोहण किया


डा बेचन यादव 

 संत कबीर नगर  76 वां गणतंत्र दिवस जनपद में श्रद्धा, हर्षाेल्लास एवं देशभक्ति के वातावरण में धूम-धाम से मनाया गया। इस राष्ट्रीय पावन पर्व के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ग्राम न्यायालय मेहदावल में ग्राम न्यायालय के न्यायाधीश प्रभात कुमार दूबे ने झंडारोहण किया। 

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम प्रसाद पाठक,महामंत्री जनार्दन पाण्डेय,आकाश शाही,सौरभ कुमार,विनोद कुमार,लक्ष्मीकांत,दिवाकर,नवनीत श्रीवास्तव,कुलदीप तिवारी ,राजेश पांडेय अन्य लोग उपस्थित रहे।

No comments