डीएम का सराहनीय प्रयास, जनपद स्टेडियम के जिम हाॅल में आधुनिक जिम उपकरणों की स्थापना हेतु शासन से रुपए एक करोड़ की मिली स्वीकृति - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

डीएम का सराहनीय प्रयास, जनपद स्टेडियम के जिम हाॅल में आधुनिक जिम उपकरणों की स्थापना हेतु शासन से रुपए एक करोड़ की मिली स्वीकृति

 स्टेडियम के जिम हाॅल में लगाए जाएंगे आधुनिक जिम उपकरण - डीएम



संत कबीर नगर  उप क्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर द्वारा जनपद के स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए जिम हाॅल बनाने हेतु जिलाधिकारी मद से 62 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई थी। 

उन्होंने बताया कि जिम हाॅल बनने के बाद आधुनिक जिम उपकरणों को स्थापित करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा खेल निदेशालय को प्रस्ताव भेजा गया था। जिस पर शासन स्तर से जिम हाॅल में आधुनिक जिम उपकरणों की स्थापना हेतु एक करोड रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।


No comments