भदोही में प्रधानाचार्य योगेंद्र बहादुर सिंह की गोली मार कर हत्या - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

भदोही में प्रधानाचार्य योगेंद्र बहादुर सिंह की गोली मार कर हत्या

 


लखनऊ  थाना भदोही क्षेत्र अंतर्गत कार सवार इंद्र बहादुर नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य योगेंद्र बहादुर सिंह पुत्र अवध नारायण सिंह निवासी अमिलौरी थाना व जनपद भदोही उम्र करीब 56 वर्ष को उनके घर से करीब 200 मीटर दूर बसावनपुर के पास अपाचे मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। 

सूचना पर तत्काल ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक भदोही महोदया द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक, भदोही व क्षेत्राधिकारीगण तथा फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया जा रहा है। 

पुलिस टीमों द्वारा घेराबंदी करते हुए रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है। 

इंद्र बहादुर नेशनल इंटर कॉलेज के प्रबंधक ,भारतीय जनता पार्टी के काशी क्षेत्र के मंत्री आशीष बघेल ने कॉलेज के प्रिंसिपल की हत्या को अपूर्णीय क्षति बताते हुए कहा कि शिक्षा जगत ने अनमोल हीरे को खो दिया, शिक्षा जगत की यह अपूर्णीय क्षति है जिसे पूरा नहीं किया जा सकता।


No comments