नाबालिग लड़की ने 38 साल के प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या कर दी
एटा में एक नाबालिग लड़की ने 38 साल के प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या कर दी। पुलिस पूछताछ में उसने बताया- मम्मी मेरी हत्या करवाना चाहती थी। इसके लिए उन्होंने अपने प्रेमी को 50 हजार रुपए देने को कहा था। यह बात मुझे पता चल गई। इसलिए मैंने उस आदमी को शादी के लिए प्रपोज किया और उसी के साथ मिलकर मम्मी को मार डाला।
बकौल पुलिस, आरोपी ने कबूल करते हुए कहा- मेरा महिला और उसकी बेटी दोनों से अफेयर चल रहा था। बेटी की करतूतों के बाद उसकी मां ने हत्या की सुपारी दी थी। यह बात मैंने उसकी बेटी को बता दी। इसके बाद उसने मुझसे कहा- तुम मेरी मां को मार डालो, मैं तुमसे शादी कर लूंगी। बस इसलिए मैंने उसे मार डाला।
पूरा मामला जसरथपुर थाना क्षेत्र का है। यहां 6 अक्टूबर को महिला की लाश मिली थी। उसकी पहचान एटा के नयागांव थाना क्षेत्र के अल्हापुर गांव निवासी अलका (32) के रूप में हुई। मां बेटी को क्यों मरवाना चाहती थी? 38 साल के प्रेमी से उसका कब से अफेयर चल रहा था? कैसे महिला की हत्या की गई? पुलिस इन्वेस्टिगेशन में क्या कुछ चौंकाने वाला खुलासा हुआ,
मामला तीन थाना क्षेत्रों से जुड़ा है। पहला- जसरथपुर, दूसरा-नयागांव और तीसरा- फर्रुखाबाद के कायमगंज। अलका की दो बेटियां हैं। दोनों नाबालिग हैं। बड़ी बेटी का गांव के अखिलेश और अनिकेत से अफेयर चल रहा था। घर वालों ने दोनों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। बावजूद इसके, वह लड़की दोनों युवकों से बात करती थी। यही वजह थी कि अलका ने अपनी बेटी को अपने भाई के घर फर्रुखाबाद भेज दिया था।
Post a Comment