औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद में आवंटित भूखंडों के उपयोग की यथास्थिति का स्थलीय निरीक्षण कर डीएम को उपलब्ध कराई गई आख्या
संत कबीर नगर जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद, संत कबीर नगर, यूपी सीडा गोरखपुर द्वारा आवंटित भूखंडों पर स्थापित इकाइयों के वर्तमान स्थिति का भौतिक सर्वेक्षण करके आख्या चाही गई थी, जिसके क्रम में जिलाधिकारी द्वारा गठित समिति द्वारा औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद के औद्योगिक इकाइयों का भौतिक सर्वेक्षण किया गया।
उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा ने बताया कि आवंटित भूखंडों के भौतिक सर्वेक्षण में यूपी सीडा द्वारा कुल 282 आवंटियों को भूखंड का आवंटन किया गया है, जिसमें सर्वेक्षण के दौरान कुल 107 इकाइयां कार्यरत पाई गई। अकार्यरत/बंद इकाइयों की संख्या 78, आवासीय के तौर पर प्रयोग किए जाने वाले इकाइयों की कुल संख्या 37, मूल प्रोजेक्ट से हटकर/इतर प्रोजेक्ट पर कार्य करने वाली इकाइयों की संख्या 14, गोदाम/किराए के तौर पर प्रयोग किए जाने वाले इकाइयों की संख्या 12, विविध (बिजली विभाग ऑफिस, एसबीआई बैंक, स्पोर्ट्स कॉलेज, पुलिस चौकी, स्कूल, जल निगम ऑफिस, फायर स्टेशन व अन्य निर्माणाधीन इकाइयों की संख्या 24 तथा खाली प्लाटों की संख्या 10 पाई गई।उपायुक्त उद्योग ने बताया है कि उक्त आख्या समिति द्वारा जिलाधिकारी को सौंप दी गई है।
Post a Comment