ऑपरेशन विजय के कानपुर देहात सम्मेलन व हमीरपुर जिला कार्यालय उद्घाटन में पहुंचे वरिष्ठ पदाधिकारियों का हुआ जोरदार स्वागत
देश स्तरीय संगठन ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग द्वारा देश व समाज हित में सामाजिक बुराइयों को मिटाने के साथ-साथ समाज में व्याप्त अव्यवस्थाओं को बदलवाने हेतु निर्णायक संघर्ष के तहत 15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कानपुर नगर से इंसान व इंसानियत बचाओ यात्रा शुरू की थी, जिसमें उमड़े भारी जनसैलाब के बाद आगे की यात्रा शासन व पुलिस प्रशासन द्वारा यह कहकर अनुमति देने से मना कर दिया गया था कि यात्रा को नियंत्रित करने के लिए हमारे पास पर्याप्त पुलिस फोर्स नहीं है।
जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर अभिलंब यात्रा को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था करने हेतु कहा गया है, साथ यात्रा को स्थगित करते हुए उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में सम्मेलन एवं जिला कार्यालय उद्घाटन का कार्य तेजी से शुरू किया गया, जिसके तहत विगत दिवस जहां कानपुर देहात में ऑपरेशन विजय का विशाल सम्मेलन वहां के जिला अध्यक्ष संजय यादव एवं भुवनेश त्रिपाठी द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें बतौर विशिष्ट अतिथि ऑपरेशन विजय के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव विवेश यादव (एडवोकेट) हाईकोर्ट इलाहाबाद शामिल हुए वहीं उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिला कार्यालय का विशाल उद्घाटन का आयोजन वहां के जिला अध्यक्ष श्री हरि कृष्ण एवं जिला महासचिव द्वारा किया गया जिसकी अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह (एडवोकेट) ने की जिसमें हमीरपुर जिला अध्यक्ष हरि कृष्ण, कानपुर देहात जिला अध्यक्ष संजय यादव व जालौन जिला अध्यक्ष रामप्रताप सिंह सेंगर के साथ-साथ भारी संख्या में मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने शिरकत की।
ऑपरेशन विजय के कानपुर देहात सम्मेलन को संबोधित करते हुए ऑपरेशन विजय के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव विवेश यादव ने कहा कि हमारे संगठन ने समाज से सामाजिक बुराइयों को मिटाने के साथ-साथ समाज में व्याप्त अव्यवस्थाओं को बदलवाने का संकल्प लिया है, जिस पर दृढ़ संकल्पित होकर हमारा संगठन ऑपरेशन विजय सुप्रीमों शिवमंगल सिंह आईपी जी के दिशा निर्देश में लगातार आगे बढ़ रहा है, जो किसी भी कीमत पर ना हीं थकेगा व ना हीं रुकेगा।
वही ऑपरेशन विजय के हमीरपुर जिला कार्यालय के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए ऑपरेशन विजय के युवा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह एडवोकेट ने कहा कि हमारे संगठन का एक-एक पदाधिकारी एक एक योद्धा ऑपरेशन विजय कारगिल युद्ध की तरह सैनिक की भूमिका निभा रहा है, जिन्होंने संकल्प लिया है, कि जब तक हम समाज से सामाजिक बुराइयों को नहीं मिटा देंगे व देश एवं समाज में व्याप्त अव्यवस्थाओं को नहीं बदलवा देंगे तब तक चैन से नहीं बैठेंगे।
ऑपरेशन विजय के कानपुर देहात सम्मेलन व जिला कार्यालय हमीरपुर उद्घाटन समारोह को कई क्षेत्रीय जिला अध्यक्षों एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संबोधित किया। जिसमें हजारों की संख्या में ऑपरेशन विजय पदाधिकारी, योद्धा एवं क्षेत्रीय गण मान्य लोगों के साथ-साथ मीडिया बंधु शामिल हुए।
Post a Comment