मा0 विधायक मेहदावल द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं एग्री जंक्शन के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मा0 विधायक मेहदावल द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं एग्री जंक्शन के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

 


संत कबीर नगर  विकास भवन परिसर जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर  में ‘‘उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम’’ योजनान्तर्गत मिलेट्स (श्री अन्न) के उत्पादन एवं उपयोग में वृद्धि के दृष्टिगत मिलेट्स/पौष्टिक अनाज (ज्वार, बाजरा, कोदो, सांवा, रागी, मडुआ, आदि) की खेती, प्रसंस्करण एवं उपभोग को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा एक दिवसीय जनपद स्तरीय मिलेट्स मेला सह प्रदर्शनी एंव त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम योजनान्तर्गत एक दिवसीय जनपद स्तरीय गोष्ठी/मेला, का आयोजन किया गया।

मेले का शुभारंभ मा0 विधायक मेहदावल अनिल त्रिपाठी जी द्वारा किया गया। कृषि मेला में कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित सहयोगी विभागों यथा उद्यान, पशु पालन, मत्स्य, सहकारिता फसल बीमा भारतीय स्टेट बैंक वित्तीय जागरूकता एवं आर सेटी, कृषक उत्पादक संगठन आयुष रतन, एनआरएलएम महिला समूह द्वारा अपनी योजनाएं, किए जाने वाले कार्य एवं उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। 

मेले में सहकारिता विभाग द्वारा प्रदर्शित कृषि रक्षा रसायनों के छिड़काव हेतु ड्रोन का प्रदर्शन, कृषि विभाग द्वारा श्री अन्न उत्पाद रागी, सांवा, कोदो, ज्वार, बाजरा; उद्यान विभाग द्वारा हरी सब्जियां एवं महिला समूह द्वारा उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। आयुष रतन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा तैयार किया जा रहे हैं जैविक खाद कीटनाशक, जैविक सरसों का तेल, सांवा कोदो, ज्वार, बाजरा व सेला राइस का प्रदर्शन किया गया।

मा0 मेहदावल विधायक जी द्वारा गोष्ठी में बताया गया कि  श्री अन्न की खेती बहुत समय पहले यहां पर की जाती थी, इसकी खेती में सिंचाई, खाद उर्वरक की आवश्यकता नहीं होती है, कम देखभाल की आवश्यकता होती है और यह सेहत के लिए बहुत ही लाभदायक होता है। इसमें उपलब्ध रेशा, खनिज लवण इत्यादि के कारण मधुमेह एवं हृदय से संबंधित बीमारियां नहीं होती हैं। इसकी खेती को बढ़ाये जाने की आवश्यकता है। साथ ही कृषक उत्पादक संगठन को व्यापारिक दृष्टिकोण अपनाते हुए इसके मार्केटिंग व प्रोसेसिंग में आगे आने की आवश्यकता है।

गोरखपुर से आए शिव पांडे द्वारा बताया गया कि वह वर्तमान में श्री अन्न का उत्पाद किसानों से क्रय कर, इसकी प्रोसेसिंग कर, विपणन करने का कार्य कर रहे हैं। जनपद के किसान श्री राम बहादुर द्वारा बताया गया कि वह अपने क्षेत्र में कृषक उत्पादक संगठन के नेतृत्व में जैविक खेती का कार्य कर रहे हैं एवं कृषि उत्पादों की ग्रेडिंग पैकिंग करते हुए उसकी बिक्री कर रहे हैं उनके साथ क्षेत्र के कई किसान जुड़कर लाभान्वित हो रहे हैं।

 कृषि विज्ञान केंद्र से आए डॉक्टर देवेश एवं तरुण द्वारा श्री अन्न की खेती के महत्व मक्का की खेती के महत्व जैविक खेती के महत्व एवं परली प्रबंधन के महत्व पर चर्चा की गई और किसानों से इन्हें अपनाए जाने हेतु मार्गदर्शन दिया गया।

जिला विकास अधिकारी द्वारा गोष्ठी में आए हुए किसान, कृषक उत्पादक संगठन एवं एनआरएलएम महिला समूह को संबोधित करते हुए बताया कि वह समूह में एकजुट होकर अपने कार्यों को बढ़ा सकते हैं जिससे उन्हें किसी भी कार्य को करने में निवेश में कमी आएगी एवं उत्पादन की गुणवत्ता को बढ़ाते हुए उसके विपणन करने में सहायता मिलेगी इस कार्य को किए जाने हेतु उन्हें जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है और ऋण सहायता भी उपलब्ध कराई जा रही है। 

आयोजित गोष्ठी में मा0 विधायक द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं एग्री जंक्शन के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।


No comments