दारुल उलूम सरकार ए आसी में आयोजित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

दारुल उलूम सरकार ए आसी में आयोजित


 रिपोर्ट मोहम्मद सलमान 

 सादुल्लाह नगर/बलरामपुर दारुल उलूम सरकार ए आसी में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में  कक्षा 5 से 8 तक के 15 बच्चों ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया । सफल प्रतिभागियों को उनके मनोबल को बढ़ाने  के लिए मदरसा की तरफ से पुरस्कृत किया गया ।प्रतियोगिता के टाप तीन छात्र/छात्राओ कक्षा 8 की आयशा व आसमा रजा खान तथा कक्षा 7 के अयान खान को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर मोहम्मद अकलीम हाशमी, मोहम्मद तैयब हाशमी, मौलाना इरफान, खान मोहम्मद, विनय कुमार मिश्र,मुहम्मद अहमद, मोहम्मद मोनिस हाशमी आदि मौजूद रहे।

No comments