स्वतंत्रता दिवस समारोह पर ध्वजारोहण कर सभी देश और प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी
लखनऊ उत्तर प्रदेश के 78 वे स्वतंत्रता दिवस समारोह के शुभ अवसर अवसर पर बिकेटी विधानसभा चिनहाट शहर में श्री अरूण राय पार्षद जी के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर रवीश कुमार गुप्ता पूरी कार्य को अच्छे से देख और पूरी तयारी के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह पर ध्वजारोहण कर सभी देश और प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और मिठान वितरित कर लोगो को पानी पिलाया इस शुभ अवसर पर उपस्थित लोग जैसे की कमल पांडे मंडल अध्यक्ष और नरेंद्र श्रीवास्तव श्री सोनी जी श्री अनिल जी प्रदीप विश्वकर्म जी श्री शुभम जी श्री शशि कुमार जी नवीन जी सौरभ जी विवेक राय जी गौरव जी श्री रावत जी श्री प्रहलाद और श्री देवी जी यदि सभी नगर वासी उपस्थित रहे स्वतंत्रता दिवस पर आपने वीर शहीदों को याद किया और लोगो को जागरूक कर अपने वीर जवानों के बारे में बताए की जो हमारे वीर जवान अपनी जान की परवाह नकार के हमे स्वतंत्रता का वरदान दिया है
Post a Comment