डीएम की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति एवं गंगा समिति/पर्यावरण समिति की बैठक हुई आयेाजित
संत कबीर नगर जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति एवं गंगा समिति/पर्यावरण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रामानुज कन्नौजिया, प्रभागीय वनाधिकारी अशोक कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह उपस्थित रहे।बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी विभागध्यक्षों को लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत वृक्षारोपण की कार्य योजना बनाकर दिनांक 20 जुलाई 2024 को वृक्षारोपण करते हुए उसकी जियो टैगिंग करने तथा हरीतिमा अमृत वन मोबाइल ऐप पर अपलोड करने का निर्देश दिया। उन्होंने पौधों को रोपित किये जाने हेतु स्थलों का चयन करते हुए गढ्ढों की खुदाई का कार्य तथा वन विभाग से पौधे की उठान अपने लक्ष्य के अनुरूप करते हुए वृक्षारोपण हेतु सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण कर लेने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वृक्षारोपण कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही करने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही जाएगी। उन्होंने एन0एस0एस0, रोटरी क्लब, एन0सी0सी0, एफ0पी0ओ0 तथा स्वंय सहायता समूह द्वारा लगाये जाने वाले वृक्षों की मॉनीटरिंग किये जाने वाले अलग-अलग नोडल अधिकारी नियुक्त किये जाने के भी निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम के संबंध में मा0 जनप्रतिनिधि गणों को इसकी सूचना के साथ आमंत्रित किया जाए। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम में जन सहभागिता को प्राथमिकता दी जाए तथा ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम’’ थीम पर रोपित किये जाने वाले पौधों को अभियान के रूप में चलाने हेतु जनपद के युवा वर्गो का विशेष तौर पर सहयोग लिया जाए। स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण सृजित करने हेतु वृक्षारोपण जन अभियान-2024 में प्रतिभाग कर अधिक से अधिक पौधे रोपित करें।
जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अधिकारीगण वृक्षारोपण कार्य में सरकारी लक्ष्य से उपर उठ कर पर्यावरण एवं मानवता का दृष्टिकोण अपनाये, जिससे हमारा वातावरण स्वच्छ, सुन्दर और हमारी आने वाली पीड़ियों के लिए वरदान साबित हो सके।
प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा बताया कि इस वर्ष 2024-25 में वृहद वृक्षारोपण हेतु जनपद में कुल 2़9,97,774 पौधे रोपित किये जाने है, जिसमें 12,35,200 पौधो का रोपण वन विभाग द्वारा किया जाएगा। शेष अन्य विभागों द्वारा 17,62,574 पौधो का रोपण अभियान चला कर किया जाना है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा के संबंध में निर्धारित एजेण्डा पर चर्चा करते हुए जनपद में औद्यौगिक ईकाईयों से होने वाले प्रदूषण को रोकने के दृष्टिगत प्रदूषण नियंत्रण प्लान्ट से सम्बंधित रिपोर्ट भी मांगी गयी। जनपद में वाहनों से होने वाले उत्सर्जन आदि की जांच के संबंध में भी निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी ने गंगा एवं उसकी सहायक नदियों में आने वाले सम्भावित खतरों की पहचान करना तथा नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में सुधारात्मक कार्यवाही को योजनाबद्ध तरीके से क्रियान्वित करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिये।
इस अवसर पर डीसी मनरेगा डॉ0 प्रभात द्विवेदी, पीडी संजय कुमार, अपर उप जिलाधिकारी अरूण कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर शैलेश कुमार दूबे, उप जिलाधिकारी धनघटा रमेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी मेंहदावल उत्कर्ष श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी संजीव राय, उप जिलाधिकारी सुनील कुमार, उप कृषि निदेशक राकेश कुमार सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 यशपाल सिंह, अधि0 अभि0 पी0डब्लू0डी0 आर0के0 पाण्डेय, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनोज कुमार, रेन्जर बखिरा प्रीति पाण्डेय, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त ई0ओ0 आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment