फेडरेशन की मांग है कि लगातार युवा साथियों की असमय मृत्यु की जांच कर अन्य लोगो को सावधानी रखने की सलाह दी जाए सुनील यादव - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

फेडरेशन की मांग है कि लगातार युवा साथियों की असमय मृत्यु की जांच कर अन्य लोगो को सावधानी रखने की सलाह दी जाए सुनील यादव


 लखनऊ श्री सचिन पांडे फार्मासिस्ट के पद पर अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जानकीपुरम में तैनात थे आज 2:00 बजे के बाद ड्यूटी से वापस घर गए और घर पहुंचकर उन्हें कुछ तकलीफ हुई,  तत्काल नजदीकी  चिकित्सालय लाया गया वहां से  लारी कार्डियोलॉजी लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत् घोषित कर दिया  ।

सब कुछ मिनटों में ही हो गया । 

श्री सचिन पांडे मूल रूप से गाजीपुर जनपद के निवासी हैं उनकी एक 3 वर्ष की छोटी बच्ची है एक भाई जो उनसे छोटे हैं।

उनका मृत शरीर गाजीपुर ले जाया जा रहा है । 

ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें । परिवार को दुःख सहने की शक्ति मिले । 

सुनील यादव


इसे क्या कहें .?

एनएचएम के विभागीय ग्रुप पर सूचना दी गई, उच्च अधिकारियों को मैने खुद फोन किया मृत शरीर को गाजीपुर  भिजवाने  के लिए अनुरोध किया लेकिन अभी तक कोई reponse नहीं मिला । 

फिलहाल दुख की इस घड़ी में हम सब साथ हैं ।

No comments