मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
संत कबीर नगर लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत अधिक से अधिक मतदान करने तथा मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 06 मार्च 2024 को ग्राम पंचायत परसा शेख विकासखंड सेमरियावा में कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला प्रबंधक कौशल विकास मिशन धीरेंद्र विक्रम सिंह द्वारा ग्राम वासियों को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 जैसे महापर्व में शत प्रतिशत मतदाताओं को घर से निकलकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य, सहायक विकास अधिकारी पंचायत मोइनुद्दीन सिद्दीकी, ग्राम पंचायत सचिव देव प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान राम वृक्ष यादव, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लखनऊ से चलकर आई उर्मिला पांडेय, अंजू यादव एवं ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment