माoमुख्यमंत्री_स्कूल_सुरक्षा_कार्यक्रम_फेज-2 के अंतर्गत फायर सर्विस टीम
संतकबीरनगर पुलिस महानिदेशक, अग्निशमन तथा आपात सेवाएं उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में अग्नि शमन अधिकारी अशोक यादव मय टीम द्वारा माoमुख्यमंत्री_स्कूल_सुरक्षा_कार्यक्रम_फेज-2 के अंतर्गत श्रीजा मैरेज हाल महुली, श्री राज मैरेज हाल महुली, आर के पैलेस महुली, सिद्धी विनायक मैरेज हाल धनघटा, बंधन मैरेज हाल धनघटा, सिद्धी मैरेज हाल मुखलिसपुर, बर्मा मैरेज हाल, कृष्णा पैलेस बनियाबारी में फायर आडिट किया गया व उपस्थित प्रबंधक व स्टाफ को मानक के अनुसार अग्निशमन व्यवस्था स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया तथा उपलब्ध अग्निशमन उपकरणो को चलाने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिससे कि कोई आकस्मिक दुर्घटना होने पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए क्षति होने से रोका जा सके अकार्यशील अग्नि सुरक्षा उपकरणों को तत्काल कार्यशील कराए जाने हेतु सम्बंधित को हिदायत किया गया ।
Post a Comment