वक़्त आने पर देंगे जवाब, सवाल सबके सम्भाल कर रखे है- तेजस्वी यादव - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

वक़्त आने पर देंगे जवाब, सवाल सबके सम्भाल कर रखे है- तेजस्वी यादव

 


बिहार सिवान में जनविश्वास यात्रा में महाजुटान। पिछले दो दिनों से राजद नेता व बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समूचे बिहार में लोगों को एकजुट करने के लिये जन विश्वास यात्रा पर निकले हुए हैं।

पिछले दिनों विधान सभा में जिस प्रकार से तेजस्वी ने अपना सधा भाषण दिया उसके बाद उनका लोगों में ग्राफ तेजी से बढ़ गया है। 

जन विश्वास यात्रा से पहले कांग्रेस की न्याय यात्रा में जिस प्रकार से राहुल के साथ वह उनके सारथी बने दिखाई दिये थे उससे समूचे बिहार में माहौल बदल गया है। उनकी सभाओं में बेरोजगार नवजवानों की भारी भीड़ दिखाई पड़ रही है।

No comments