बेलहर ब्लाक में बेशिक शिक्षा का बुरा हाल
संतकबीरनगर। जनपद अन्तर्गत बेलहर कला ब्लाक में बेशिक शिक्षा का बुरा हाल है ब्लाक संसाधन केंद्र पर खण्ड शिक्षा अधिकारी का कार्यालय खुला रहता है लेकिन साहब गायब रहते हैं
और जिले के आला अधिकारी ब्लाक संसाधन केंद्र की सुधि लेने से परहेज करते हैं यदि कभी साहब का आना होता है तो आते आते दोपहर हो जाता है तब तक उनका इंतजार कर लोग वापस चले जाते हैं सूत्रों की मानें तो ब्लाक संसाधन केंद्र बेलहर पर नियुक्त खण्ड शिक्षा अधिकारी ज्ञान चन्द्र मिश्रा की यह बहुत पुरानी आदत है बेलहर कला ब्लाक में जिम्मेदार अधिकारी की यही रवैया रहेगा बेशिक शिक्षा किस हाल में आगे बढ़ेगा ।
Post a Comment