बस का भार भी नहीं सहन कर सकी सड़क, हुआ बड़ा सा गड्डा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

बस का भार भी नहीं सहन कर सकी सड़क, हुआ बड़ा सा गड्डा

 


लखनऊ चिनहट के यमुना बिहार में अचानक रोडवेज बस का अगला पहिया सड़क में धंस गया। जिसके बाद क्रेन की मदद से बस को बाहर निकाला गया। जमुना बिहार कालोनी में नर्वदेश्वर  कालेज की तरफ मल्होर मार्ग से जाने वाली सड़क की स्थिति इस बात से समझी जा सकती है कि एक रोडवेज की बस का भार नहीं सहन कर सकी। जायजा लेने पर मालूम हुआ कि अंदर से काफी बड़ा गड्ढा हो गया है। सड़क के नीचे काफी दूर तक पोला बना हुआ है। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा या जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। 

महज ये हादसा सिर्फ बानगी भर है कि किस प्रकार से सड़कों का रख रखाव किया जा रहा है। इस बार से यह क्षेत्र नगर निगम के अंतर्गत आता है। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि इस तरह अचानक सड़क के धंसने से आसपास भी भवन को नुकसान भी हो सकता है। अब देखना है कि इस घटना को जिम्मेदार कितनी जल्दी अमल में लाते हैं।

No comments