डीएम व एसपी द्वारा धनघटा तहसील अन्तर्गत ढ़ड़वा ताल व ग्राम चंदौली माफी में भंडारित बालू स्थल का किया गया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

डीएम व एसपी द्वारा धनघटा तहसील अन्तर्गत ढ़ड़वा ताल व ग्राम चंदौली माफी में भंडारित बालू स्थल का किया गया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 


संत कबीर नगर  जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर द्वारा धनघटा तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत मा0 राजस्व परिषद के निर्देश के क्रम में ग्राम चपरा पूर्वी, छपरा मगर्वी व आगापुर गुलरिहा की खतौनी फीडिंग अपडेशन की शुरुआत आज तहसील धनघटा के सभागार में सम्बन्धित ग्रामों के ग्राम प्रधान व ग्रामवासियों की उपस्थिति में की गई।

धनघटा तहसील स्थित गाँव चपरा पूर्वी, छपरा मघर्वी और आग़ापुर उर्फ़ गुलरिहा के सैकड़ों किसान सालों से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजना के लाभ से वंचित थे। क्योंकि अधिकार अभिलेख के रूप में उनके पास अपनी ज़मीन की खतौनी ऑनलाइन उपलब्ध नहीं थी। राजस्व परिषद के निर्देश के क्रम में ज़िलाधिकारी महोदय की पहल पर तहसील कार्यालय में इन तीन गाँव की खतौनी की ऑनलाइन फ़ीडिंग का कार्य आज शुरू करवाया गया। फीड हुई खतौनी पर गाँव में चौपाल के ज़रिए आपत्ति सुनी जाएगी, जिसका निस्तारण ज़रिए न्यायालय यथाशीघ्र किया जाएगा। उम्मीद है कि आने वाले कुछ महीनों में गाँववासी केसीसी ऋण , विरासत , बैनामा , कृषक दुर्घटना  जैसी अन्य योजना का लाभ पा सकेंगे।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश, उपजिलाधिकारी धनघटा उत्कर्ष श्रीवास्तव, तहसीलदार योगेंद्र कुमार पांडेय, नायब तहसीलदार धनघटा, राजस्व निरीक्षक, सम्बन्धित लेखपालगण, ग्राम प्रधान चपरा व छपरा सहित ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे तत्पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से ढ़ड़वा ताल का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ताल के विकास कार्य के विकल्पों पर विचार करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए इसके पश्चात अधिकारीद्वय द्वारा ग्राम चंदौली माफी पहुंचकर भंडारित बालू स्थल का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वसूली हेतु जारी आर0सी0 के सापेक्ष भंडारित बालू की नियमानुसार नीलामी कर अवशेष धनराशि की वसूली किये जाने हेतु कार्यवाही करने हेतु उपजिलाधिकारी धनघटा उत्कर्ष श्रीवास्तव, तहसीलदार धनघटा योगेन्द्र कुमार पाण्डेय, खनन निरीक्षक को निर्देशित किया गया।


No comments