भारतीय थाईबॉक्सिंग टीम 26 दिसंबर को बनारस से रवाना होगी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

भारतीय थाईबॉक्सिंग टीम 26 दिसंबर को बनारस से रवाना होगी

 


वाराणसी, काठमांडू (नेपाल) मे 27 से 29 दिसंबर तक होने वाली साउथ एशियन थाईबाक्सिंग चैंपियनशिप मे भाग लेने के लिए भारतीय थाईबाक्सिंग टीम 26 दिसंबर को सुबह 7 बजे चौकाघाट (वाराणसी) से काठमांडू के लिए रवाना होगी। 

भारतीय थाईबॉक्सिंग टीम मे उत्तर प्रदेश के चार खिलाड़ी और चार रेफरी चुने गए है,जिनके नाम इस प्रकार है। 

अथर्व अग्रवाल,लबीब खान,

ओम गुप्ता,मोहम्मद वसीम।

रेफरी -सरताज अहमद,

अज़हर खान, अवधेश कुमार,

सद्दाम खान। 

इस अवसर पर थाईबॉक्सिंग एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश के प्रेसिडेंट माननीय दयाशंकर मिश्रा जी 'दयालु' (राज्य मंत्री- उत्तर प्रदेश सरकार) ने चयनित खिलड़ियों और रेफरियों को बधाई दी। और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की, इस अवसर पर उत्तर प्रदेश थाईबाक्सिंग एसोशिएशन के जनरल सेक्रेटरी सैयद इमरान हुसैन और सभी पदाधिकारीयों ने खिलाड़ियो के शानदार प्रदर्शन करने के साथ ही देश के लिए पदक जीतने की उम्मीद जताई और शुभकामनाये दी।

No comments