सीडीओ द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत कृषक जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सीडीओ द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत कृषक जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

 


रिपोर्ट इज़हार शाह 

संत कबीर नगर 3 मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार द्वारा जनपद में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत कृषको को जागरूक किये जाने हेतु जन सुविधा केंद्र के स्तर से निकाली गई कृषक जागरूकता रैली को विकास भवन परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि खरीफ़-2023 में मात्र 22377 कृषकों के द्वारा फसल बीमा हेतु पंजीकरण कराया गया था, जो काफी कम है इसे बढ़ाया जाना है साथ ही जो गैर ऋणी कृषक है उनको अधिक से अधिक संख्या में फसल बीमा योजना अंतर्गत आच्छादित किया जाना है। फसल बीमा कराये जाने हेतु अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2023 से पूर्व यह करा लिया जाए। फसल बीमा योजना अंतर्गत प्रतिकूल मौसम में हुए आच्छादित फसलों को नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए किसानों को योजना अंतर्गत सहायता प्राप्त होती है। रबी फसल अंतर्गत जनपद में गेहूं की फसल को भी शामिल किया गया है यह रैली सभी तहसीलों में जाएगी।इस अवसर पर उप कृषि निदेशक डा0 राकेश कुमार सिंह, डी0सी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी शशांक सहित सम्बंधित आदि उपस्थित रहे।


No comments