ऑपरेशन विजय योद्धा सुरक्षा कवच सम्मेलनोँ में उमड़ती भीड ऑपरेशन विजय कार्य योजना की जीत- शिवमंगल सिंह
कानपुर देहात सम्मेलन में गरजे ऑपरेशन विजय सुप्रीमों, कहा न्याय से वंचितों को हर हालत में दिलाएंगे न्याय सर्व समाज को सामाजिक बुराइयों से मुक्त कराने के साथ-साथ सर्व समाज हित में बने व वर्तमान समय में भ्रष्ट व निष्क्रिय हो चुके सरकारी ढांचों को बदलवाने के साथ-साथ, सर्व समाज के पीड़ितों एवं न्याय से वंचितों को 2011 से अपनी विशेष कार्य योजना के द्वारा निशुल्क न्याय दिलाने का कार्य कर रहे, ऑपरेशन विजय (बुराइयों के खिलाफ जंग) का आठवां "ऑपरेशन विजय योद्धा सुरक्षा कवच सम्मेलन" कानपुर देहात के चिरौरा रायपुर में संपन्न हुआ, जिसमें ऑपरेशन विजय के संयोजक व राष्ट्रीय अध्यक्ष जो वर्तमान समय में समाज को तंत्र-मंत्र, जादू टोना एवं पाखंडी धर्म गुरुओं से समाज को बचाने हेतु "सत्य की राह ब्रह्म यात्रा" पर अग्रसर है वह भी ऑपरेशन विजय के वरिष्ठ पदाधिकारियों के विशेष आग्रह पर सम्मेलन में पहुंचे। जिनका कार्यक्रम आयोजक महेश कश्यप (एडवोकेट) एवं अन्य ऑपरेशन विजय पदाधिकारियों के साथ-साथ कानपुर देहात के उस प्रजापति परिवार ने भी फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया, जिनको विगत कुछ दिन पूर्व ही ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट वी. के. सिंह की अध्यक्षता में सैकड़ो योद्धाओं ने उस परिवार के युवा सदस्य की डंपर की चपेट में आने से गई जान में एक लंबा संघर्ष कर काफी बड़ी राहत दिलाई थी।
उपरोक्त जानकारी देते हुए ऑपरेशन विजय के मीडिया प्रभारी शिवम कुमार ने कहा, कि ऑपरेशन विजय का आठवां कानपुर देहात चिरौरा रनिया सम्मेलन, न सिर्फ ऐतिहासिक रहा बल्कि समाज विरोधी कार्य करने वालों के कान खड़े करने वाला रहा, जिसमें ऑपरेशन विजय सुप्रीमो को सुनने के लिए न सिर्फ योद्धाओं की भीड़ उमड़ी बल्कि भारी संख्या में कानपुर देहात एवं आसपास जिलों के संघर्षील व समाजसेवी भी पहुंचे।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए ऑपरेशन विजय प्रमुख ने जहां ऑपरेशन विजय की कार्य योजना एवं ऑपरेशन विजय योद्धा सुरक्षा कवच बनाने के उद्देश्यों को विस्तार से बताया वही ऑपरेशन विजय प्रमुख ने ऑपरेशन विजय योद्धाओं से कहा कि ऑपरेशन विजय की कार्य योजना आपको न सिर्फ समाज में सम्मान दिलाएगी बल्कि ईश्वर के सत्य मार्ग पर चलने में भी अहम भूमिका निभायेगी। उन्होंने ऑपरेशन विजय योद्धाओं को आस्वस्थ करते हुए विश्वास दिलाया कि, ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग आपके सम्मान, स्वाभिमान व सुरक्षा हेतु आपके साथ हमेशा मजबूती से खड़ा रहेगा, आप निडर व स्वतंत्र होकर समाज हितार्थ कार्य ऑपरेशन विजय की कार्य योजना के तहत जारी रखें।
ऑपरेशन विजय के कानपुर देहात सम्मेलन में समाज हितार्थ कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर ऑपरेशन विजय पदाधिकारियों एवं समाजसेविओं के बीच मंथन किया गया, वहीं अंत में ऑपरेशन विजय सुप्रीमो शिवमंगल सिंह ने कई दर्जन ऑपरेशन विजय योद्धाओं को ऑपरेशन विजय स्मृति चिन्ह व पहचान पत्र भेंट कर सम्मानित किया ऑपरेशन विजय योद्धा सुरक्षा कवच के आठवें सम्मेलन को ऑपरेशन विजय के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह के साथ-साथ कानपुर देहात के जिलाध्यक्ष संजय यादव, जिलाध्यक्ष जालौन राम प्रताप सिंह सेंगर, अकबरपुर रनिया विधानसभा उपाध्यक्ष राधेश्याम यादव, समाजसेवी ऋषि कश्यप के अलावा कई पदाधिकारियों एवं समाजसेवियों ने संबोधित किया।
Post a Comment